Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगाठ आज, देहरादून में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत विपक्षी दल के नेताओं ने किया ध्वजारोहण

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्वजारोहण कर देश को संबोधित किया तो वहीं राज्यों में राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और विपक्षी दलों के नेताओं ने ध्वजारोहण किया। इस क्रम में उत्तराखंड में भी आजादी का पर्व धूमधाम के साथ मना जा रहा है। राजभवन में राज्यपाल रिटायर्ड लेज गुरमीत सिंह ने ध्वाजारोण किया। इस दौरान राज्यपाल ने राज्य वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मौके पर ध्वजारोहण किया। सीएम ने सबसे पहले सीएम आवास में ध्वजारोहण किया इसके बाद भाजपा कार्यालय और फिर परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुये राज्य सरकार के कामकाज और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधू ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान शासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। सत्ता पक्ष के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस के मुख्यालय में भी आजादी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता हरीश रावत ने ध्वजारोहण कर राज्य वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *