Sunday, May 5, 2024
राष्ट्रीय

बाड़मेर के आलपुरा सरहद इलाके में 2 ट्रेलरों की भीषण टक्कर में लगी आग, 1 की हालत गंभीर, 3 लोग जिंदा जले

बाड़मेर के बालोतरा में मेगा हाईवे पर आलपुरा गांव सरहद के पास 2 ट्रेलरों की बीच जबरदस्त भिंड़ंत के बाद आग लग गई। ऑयल टैंक भभक गए। कुछ मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे मेगा हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रेलर्स में भिड़ंत की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ट्रेलरों में ड्राइवर समेत 4 लोग थे। इसमें से 3 के जिंदा जलने की सूचना मिली है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। हालांकि ट्रेलरों जलने के काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने ट्रेलरों को अलग कर जिंदा जले ड्राइवर और खल्लासियों की बॉडी को बाहर निकलवाया है। वहीं, 1 घायलो को सांचोर रेफर किया गया है।
टाइल्स भरे ट्रेलर में प्रदीप (23) पुत्र रामचंद्र निवासी धरनोक नोखा बीकानेर और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल निवासी धरनोक नोखा बीकानेर थे। इसमें प्रदीप जिंदा जल गया। वहीं, लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार के बाद सांचोर रेफर कर दिया गया। वहीं, मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ पुत्र समू खान निवासी जझू बीकानेर था। जो जिंदा जल गए। वहीं, एक मृतक की पहचान नहीं हुई है।
डीएसपी शुभकरण खीचीं के मुताबिक आलपुरा गांव में दोनों ट्रेलरों की भिड़ंत हुई है। एक ट्रेलर में बीकानेर से मिट्टी और दूसरे में टाइल्स भरी हुई थी। 2 ट्रेलरों में कुछ लोग अंदर फंस गए, कुल कितने थे यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों ट्रेलरों को अलग कर पता लगा रहे हैं, कितने लोग अंदर जले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *