Karnataka: मछली पकड़ने गए 4 युवक नदी में डूबे, 3 की मौत, एक लापता
रविवार शाम को कर्नाटक के उडुपी के ब्रह्मावर कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया। नदी में बोट पलटने से मछली पकड़ने गए 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक लापता हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा रविवार शाम होन्नाला नदी में हुआ। मृतकों की पहचान इबाज, फजान, सुफान के रुप में हुई है, जबकि उनके साथ का चौथा युवक फरहान अभी भी लापता है। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। सभी युवक ईद मनाने परिजनों के घर आए थे। रविवार शाम वे नदी में मछली पकड़ने गए थे और नाव पलटने की वजह से नदी में बह गए।
नदी में मछली पकड़ने गए थे युवक
पुलिस के मुताबक, युवक रविवार की शाम ईद मनाने अपने रिश्तेदार के घर आए थे। यहां से वह बोट पर सवार होकर मछली पकड़ने के लिए चले गए थे। तभी हाई टाइड की चपेट में आकर सभी नदी में डूब गए। पुलिस का कहना है कि लापता युवक की तलाश की जा रही है।