Monday, May 6, 2024
पर्व और त्योहार

देहरादून में ईद की रौनक, हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद

आज भारत समेत कई देशों में ईद मनाई जा रही है। जबकि सऊदी अरब में ईद 21 अप्रैल को मनाई गई है। ईद यानी प्रेम और सौहार्द का वो त्योहार जिसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहते हैं। पाक माह रमजान के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग नए कपड़े पहने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते दिखाई दिये। एक और घरों में ईद के मौके पर मीठी सेवई का दौर चला तो वहीं बाजारों बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचे। देहरादून में भी ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में लोग सेवईयां और तमाम तरह के पकवान खरीदते और बेचते दिखाई दिए। तहसील चौक बिल्डिंग के पास भी लोग दुकानों में तरह-तरह की खाने-पीने की चीजों की खरीदारी करते दिखे। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ?
इस दौरान दुकानदार भी सेवईं की खीर, पकौडे और तमाम तरह के पकवान बचते नजर आये। वहीं सुबह के वक्त देहरादून में लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे और लोगों ने देश और दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *