Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

हर हर महादेव का जयघोष और खुल गये बाबा केदार के कपाट, सीएम धामी के आड़े आया मौसम

शीतकालीन प्रवास के बाद आखिरकार बाबा केदार हिमालय की तलहटी में आकर बस गये हैं। पौराणिक परंपरा के अनुसार सुबह 6ः15 मिनट पर मंदिर के मुख्य कपाट खोल दिए गए। इससे पूर्व सुबह तड़के केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया, भोग लगाया गया और पूजा अर्चना की गई।
इसके बाद पंचमुखी डोली को मंदिर परिसर में लाया गया, सील बंद कपाट प्रशासन ,मंदिर समिति की मौजूदगी में खोल दिए गए। और भोले बाबा अपने धाम में विराजमान हो गए। कपाट खोलते ही केदारनाथ धाम भोले बाबा की जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये। और इसी के साथ बाबा केदारनाथ की महा तीर्थ यात्रा भी शुरू हो गई। कपाट खुलने के कार्यक्रम सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी पहुंचना था मगर खराब मौसम के चलते सीएम धामी केदारनाथ नहीं पहुंच पाये।
केदारनाथ का मौसम इन दिनों विपरीत बना हुआ है, धाम में रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है मगर भोले के भक्तों को इससे क्या लेना, बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ के लिये निकल पड़े हैं और ये सिलसिल अगले छह महीने यूं ही जारी रहेगा। चारों धामों में गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 6ः10 पर खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *