Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

फिर सड़कों पर उतरेंगे बेरोजगार संघ के युवा, कल गांधी पार्क में जुटेगी बेरोजगारों की भीड़

उत्तराखंड में हुये भर्ती घोटाले के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर एकता विहार में चल रहे बेरोजगारों के आंदोलन को 100 दिन पूरे हो गये हैं। 100 दिन पूरे होने पर बेरोजगार एक बार फिर देहरादून की सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। कल इस क्रम में बेरोजगार युवा गांधी पार्क में धरना देने जा रहे हैं। इसके लिये उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने रणनीति तैयार कर ली है। सुबह 10 बजे से बेरोजगार संघ के युवा गांधी पार्क के बाहर एक दिवसीय धरना देंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का कहना है कि युवा परीक्षा आयोगों में व्याप्त भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार उनके आंदोलन को कुचलना चाहती है। इसी के तहत बीती फरवरी में युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया। उन्होंने कहा कि हम सरकार को बताना चाहते हैं कि अभी आंदोलन कमजोर नहीं पड़ा है युवा एकजुट हैं और जब तक सीबीआई की जांच नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *