Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

संतति से बड़ा नहीं हो सकता संतत्व, योगी आदित्यनाथ ने मां से लिया आशीर्वाद

कहते हैं एक मां के लिये संतति से बड़ा और कुछ नहीं हो सकता। संतति यानी अपनी संतान….. मां के आगे तो सन्यासी का संतत्व भी बौना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ योगी आदित्यनाथ और उनकी मां सावित्री देवी की मुलाकात में देखने को मिला। उत्तराखण्ड दौरे पर आये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीते दिन परिजनों से मिलने अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन, भाई समेत तमाम रिश्ते-नातेदारों से मुलाकात की। और फिर वह घड़ी आई जब योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिले। दोनों की आंखों में आंसू थे… योगी आदित्यनाथ तो उत्तराखण्ड पहुंचने के बाद कई बार भावुक हो चुके थे लेकिन जब मां को देखा तो फिर आंखों से झड़ी लग गई। योगी आदित्यनाथ ने मां के पैर छुये। मां सावित्री देवी ने कांपते हाथों से बेटे का चेहरा सहलाया, सर पर हाथ फेरा और आंसुओं के जरिये अपना सारा प्यार लुटा दिया। थोड़ी देर बाद योगी आदित्यनाथ ने खुद को संभाला। वो भीगी आंखों के साथ मुस्कुराते हुये मां के पास बैठ गये। दोनों ने एक-दूसरे का हाल जाना। इस दौरान मां और बेटे को एक दूसरे का हाल जानने के लिये शब्दों की जरूरत नहीं पड़ी, दोनों के चेहरे के भाव सबकुछ बयां कर रहे थे। मां-बेटे के इस मिलन को देख वहां मौजूद हर एक शख्स भावुक हो गया।
इस मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया। मां के साथ अपना फोटो शेयर करते हुये बस इतना भर लिखा… मां….. वो शब्द जिसमें पूरी कायनाथ समाई हुई है….. वो शब्द जिस पर शून्य और अनंत दोनों खत्म हो जाया करते हैं….. इस एक शब्द के बाद कहने को कुछ नहीं बचता…. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केवल मां शब्द लिखकर पूरी कहानी बयां कर दी।
योगी आदित्यनाथ आज भी अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव पंचूर में मौजूद हैं, इस दौरान वो अपने भाई के पुत्र के मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और आस-पास के गांवों से आये लोगों से मुलाकात भी करेंगे। कल सुबह योगी आदित्यनाथ हरिद्वार को रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *