चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले चारों धामों में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए दर्शन को लेकर शासन ने संख्या सीमित की हुई थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि दर्शन के लिए अब कोई संख्या निर्धारित नहीं की जाएगी। गंगोत्री पहुंचे मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि यदि श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी अधिक देखने को मिलती है तो इस संबंध में विचार किया जा सकता है।
बता दें कि बीती 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया था। इसमें यमुनोत्री धाम में चार हजार, गंगोत्री में सात हजार, केदारनाथ में 12 हजार और बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन दर्शन को 15 हजार श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई। जिसे लेकर तीर्थ पुरोहितों व पर्यटन व्यवसायियों के बीच से विरोध देखने को मिला था। वहीं मंगलवार को गंगोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी ने शासन द्वारा इस आदेश को लेकर अनभिज्ञता जताई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार यात्रा ऐतिहासिक होगी। यात्रियों की संख्या के सभी रिकार्ड टूटेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही इसके संकेत मिलने लगे हैं। सीएम धामी चाहते है कि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसलिए अब यात्रियों की संख्या पर कोई रोक टोक नहीं रहेगी।