Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में वोटिंग का काउंटडाउन शुरू, आज शाम से सील हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं

उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिये चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कानून-व्यवस्था और आचार संहिता का पालन कराने के लिये आयोग ने बेहद सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। इसके तहत आज शाम 5 बजे उत्तराखंड से लगती सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील हो जाएंगी। वहीं, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की 12 पोलिंग पार्टियां भी आज रवाना होंगी। आज रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों में 11 उत्तरकाशी जिले और एक पोलिंग पार्टी पिथौरागढ़ जिले की है।
उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ हैं। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान को देखते हुए राज्य के सभी 13 जिलों में 293 उड़नदस्ते और 252 सांख्यिकी निगरानी टीम तैनात की गई हैं। मतदान के दिन से 72 घंटे पहले इन सभी टीमों की ओर से अधिक गहनता से सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल शाम छह बजे तक राज्य में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *