मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान-इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की जताई संभावना
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की भी संभावना है। बता दें कि बीते रोज कुमाऊं में कुछ जगह आंशिक बादलों को छोड़कर मौसम साफ रहा। वहीं, आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बादल छाने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 3500 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हो सकता है। कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं, मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले दो दिन समूचे कुमाऊं में मौसम साफ रहने की संभावना है।