उत्तराखंड में भाजपा दो तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार-कैलाश विजयवर्गीय
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दो तिहाई बहुमत से भाजपा उत्तराखंड में सरकार बना रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने 60 पार की बात कही थी, जिसके आसपास ही उनकी सीटें आएंगी। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोपों से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद चुनाव हार रहे हैं, उनके हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।