रुड़की- भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में एसटीएफ ने छापा मारा है। नकली दवा बनाने की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ की टीम को मौके से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां मिली हैं। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इन आरोपियों को साथ लेकर लक्सर से सहारनपुर तक कार्रवाई की। बता दें कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई सालों से नकली दवाएं बनाने का गिरोह सक्रिय है। कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा अन्य प्रदेशों की टीम भी यहां आकर कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके नकली दवाई बनाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा कंपनी से बड़े पैमाने पर दवाइयां बरामद हुई हैं। छापामारी के दौरान सामने आया कि नकली दवाओं का यह गोरखधंधा उत्तराखंड से लेकर यूपी तक चल रहा है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया की कार्रवाई जारी है। बड़े पैमाने पर नकली दवाओं का पर्दाफाश किया जाएगा। अभी मामले की जांच और कार्रवाई चल रही है।