Wednesday, October 16, 2024
उत्तराखंड

उत्तरकाशी टनल हादसा, रेस्क्यू का छठा दिन, अभी तक 21 मीटर हुई ड्रिलिंग

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू अभियान का आज छठा दिन है। अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है। अभी तक करीब 21 मीटर की ड्रिलिंग कर ली गई है। जबकि 18 मीटर लंबाई के पाइप मलबे में डाल दिये गये हैं। छह मीटर का एक पाइप है। अमेरिकी ऑगर मशीन से 900 एमएम व्यास के करीब करीब 10 से 12 पाइप डाले जाने हैं।
ये मशीन एक घंटे मे पांच से छह मीटर तक ड्रिलिंग कर रही है, लेकिन पाइप वेल्डिंग और एलाइनमेंट सही करने में करीब एक से दो घंटे का समय लग रहा है। जिससे मजदूरों को बाहर निकालने में कम से कम 48 घंटे का समय और लग सकता है।
इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने मौके का मुआयना कर राहव एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया है। पांच दिन से मजदूर टनल के अंदर फंसे हैं और बाहर परिजन उनका इंतजार कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि ये लोग जल्द खुली हवा में सांस ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *