प्रदेश में 5जी नेटवर्क के लिए पॉलिसी बनाने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य बनने वाला है। सरकार ने भारत में 5G स्पेक्ट्रम की पूरी नीलामी पूरी कर की गयी है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियां 5जी नेटवर्क के लिए सर्विसेज शुरू करने की तैयारी में लग गई है। बता दें कि भारत में 5G सर्विसेज इस साल अक्टूबर से शुरू हो सकती है। वहीं उत्तराखंड में नेटवर्क को लाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की ओर से इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इस पॉलिसी में संशोधन होने के बाद प्रदेश में 5जी नेटवर्क के लिए मोबाइल टावर लगाने से लेकर इसकी लाइन बिछाने तक का पूरा काम किया जाना है।
उत्तराखंड में 5जी नेटवर्क को लेकर बैठक
आईटीडीए की ओर से 5जी इंडिया नेटवर्क को उत्तराखंड में लाने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में आईटीडीए के अपर निदेशक गिरीश गुणवंत ने वर्तमान में 5जी नेटवर्क की संभावना में उत्तराखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की। साथ ही बताया कि 5G नेटवर्क को उत्तराखंड में लाने के लिए उचित योजना, नीति, आधारभूत और जागरुकता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। बैठक में एसईएमटी के वरिष्ठ सलाहकार आलोक तोमर, धनंजय सिंह, दीपक पाल सिंह, प्रकाश चंद्र के अलावा दूरसंचार कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहे।