उत्तराखंड में जिस तरह से कोविड मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है उसके बाद अब बेहतर इलाज़ की भी सख्त ज़रूरत है इसी कड़ी में त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड में अब एफेरेसिस मशीन से प्लाज्मा अथवा प्लेटलेट्स लिए जाने के लिए फीस भी तय कर दी है ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अस्पतालों में बीते कुछ समय से ही प्लाज्मा के जरिये कोरोना का इलाज शुरू किया गया है। वहीं प्लेटलेट्स की बात करें तो ये डेंगू के इलाज में काम आते हैं। इसके लिए अभी तक सरकारी स्तर से कोई फीस निर्धारित नहीं थी। सरकारी अस्पतालों में प्लाज्मा फ्री दिया जा रहा है, वहीं निजी अस्पतालों की बात करे तो यहाँ संस्थान प्रशासन के निर्धारित मूल्य पर इसकी कीमत ली जा रही है।
इस पर शासन ने कुछ समय पहले चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने यह निर्णय लिया कि नो प्रॉफिट, नो लॉस के आधार पर इसकी कीमत तय की जाएगी।
इतना ही नहीं अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी इसे इलाज से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अटल आयुष्मान सोसायटी को भी निर्देशित कर दिया गया है। उत्तराखंड जैसे छोटे से पहाड़ी राज्य में कोरोना पहाड़ को परेशान कर रहा है ऐसे में लोग सरकार से दरियादिली और रियायत की भी उम्मीद लगाए हैं