Sunday, September 8, 2024
अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकोविड 19दिल्लीपंजाबबिहारराजनीतिराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

Canadian Dr TAM की सलाह –  शारीरिक सम्बन्ध  (Intercourse) , Kissing के वक्त Mask ज़रूर पहने 

दुनिया की मशहूर और कनाडा की टॉप डॉक्टर थेरेसा टैम  ने दुनिया भर के लोगों को सलाह दी है कि सेक्स करते हुए भी मास्क पहने रहने की ज़रुरत है. अगर लोग संक्रमण से बचे रहना चाहते हैं और तो कुछ वक़्त तक किस करने से भी बचें…..

कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी यानि Canada’s chief medical officer ने बुधवार को शादीशुदा और स्वतंत्र कपल्स को कोरोना काल में सेक्स करते समय मास्क पहनने की सलाह दी है. डॉक्टर का कहना है कि इंटरकोर्स (Intercourse) के वक्त मास्क पहनने से कपल्स कोविड-19 से बच सकते हैं.

डॉक्टर थेरेसा टैम ने जनहित में जारी किये एक बयान में कहा है कि महामारी के वक्त में कपल का सेक्स करना काफी कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है. खासकर उनके लिए जो किसी नए पार्टनर के साथ सेक्स करना चाहते हैं. ऐसे में कपल के बीच कोविड-19 के संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है

डॉ. टैम ने अपने बयान में कहा, सेक्स के दौरान स्पर्म या वजाइना के तरल पदार्थ से COVID-19 संक्रमण होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन नए पार्टनर के साथ सेक्स खासकर kissing करने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है

कोरोना संकट के बीच शारीरिक निकटता जैसी अन्य गतिविधियों के दौरान कुछ चीजों का ख्याल रखकर आप संक्रमित होने से बच सकते हैं और इस वायरस के प्रसार के खतरे को भी कम कर सकते हैं. ….  डॉ.टैम ने सेक्स के दौरान सुरक्षित उपाय के इस्तेमाल करने की भी सलाह दी और इसके साथ ही उन्होंने शराब जैसी चीजों के कम सेवन करने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए और इस संक्रमण से बचने के लिए सेक्स के दौरान एक दूसरे को फेस-टू-फेस किस करने से बचने की जरूरत है…… दुनियाभर में इस सन्देश को लोग पढ़ क्र अपना भी रहे हैं …. क्योंकि जान है तो जहान है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *