Monday, December 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

अभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस-अमेरिका

रूस और यूक्रेन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी सेना को यूक्रेन की सीमा से वापस बुलाने की घोषणा के बाद अब रूस इस बात का दवा कर रहा है कि यूक्रेन सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। रूस के अनुसार यूक्रेन द्वारा मोर्टार शेल्स और ग्रेनेड्स दागे जा रहा हैं। दूसरी तरफ अमरीका रूस पर दबाव बना रहा है। जिससे रूस काफी भड़का हुआ है। इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी एफपी के अनुसार यूक्रेन के नेता ने कहा है कि, ऐसे संकेत नहीं दिख रहे हैं कि रूस ने सेना की टुकड़ियों को सीमा से वापस बुला लिया है। बॉर्डर पर थोड़ा बदलाव जरूर देखा गया है। मुझे लगता है हम इस बदलाव को बिल्कुल ये नहीं कह सकते हैं कि सीमा से सेना की टुकड़ियों को हटा लिया है।
वहीं अमेरिका रूस पर लगातार नज़र बनाए हुए है। अमेरिका ने दवा किया है कि करीब 7 हजार सेना की टुकड़ियों को रूस ने बॉर्डर पर तैनात किया है। साथ ही अमेरिका का मानना है कि रूस ने झूठा दावा किया था कि सीमा से उसकी सेनाएं वापस लौट चुकी हैं। अमरीका के व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जैन सकीय ने आशंका जताई है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है। उन्होंने लिखा, हमारा मानना है कि हमला कभी भी हो सकता है और रूस कोई फर्जी बहाना बनाकर हमला कर सकता है। हम इसके बारे में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं। आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है। डोन्बास में उकसावे के दावे, मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित करने जैसी खबरें आ रही हैं। मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग या सैनिकों पर हमले की झूठी बात कह कर हमला कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *