चंद्रयान के नाम पर होगी यूपी की सड़क, कानपुर नगर निगम ने लिये फैसला, सोशल मीडिया में आ गई मीम्स की बाढ़
नहीं नहीं ये जमीन चंद्रमा की नहीं है और नाही ही नील आर्मस्ट्रॉन्ग की तरह चहल कदमी करने वाला ये शख्स कोई एस्ट्रोनॉट है। देखिए जरा बगल से ऑटो गुजर रहा है अब आपको यकीन हुआ होगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कारण है बीते दिनों कानपुर नगर निगम द्वारा लिया गया एक फैसला। जिसमें बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया कि चुकी चंद्रयान ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिये हैं लिहाजा कानपुर की किसी एक सड़क का नाम चंद्रयान के नाम पर होगा। इसके बाद सोशल मीडिया में मीम्स की जैसे बाढ़ ही आ गई। लोग यूपी की गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे।
एक यूजर ने लिखा क्यों न इस जगह नाम चंद्र भूमि कर दिया जाए।
किसी ने लिखा ना भई ना ये चांद नहीं हो सकता चांद में भला इतने गढडे कहां हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ये यूपी में मौजूद पृथ्वी ग्रह के क्रेटर हैं।
इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी इस मुहीम में कूद पड़े उन्होंने भी एक फोटो जारी किया। उन्होंने कर्रही रोड का फोटो शेयर किया जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा माननीय मुख्यमंत्री जी जल्द से कानपुर की इस सड़क को ठीक करवा दीजिए, कहीं चंद्रयान ने इस ऊबड़-खाबड़ सड़क को चंद्रमा की सतह समझकर फ़ोटो खींचकर भेज दी तो धरती पर उप्र की भाजपा सरकार कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं बचेगी।
हालांकि कई यूजर ने इस फोटो पर अखिलेश यादाव की खिंचाई भी की कहा कि ये फोटो पुराना है राज्य सरकार को नीचा दिखाने के लिये झूठ न बोलें।