उत्तराखंड में एक के बाद एक हो रहे पेपर लीक कांड के बाद बेरोजगार युवा खासे नाराज हैं। और आज इसी क्रम में बेरोजगार युवाओं को गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले आज हजारों युवाओं ने देहरादून में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं की मांग है कि सरकार पहले तमाम भर्ती घपलों की सीबीआई जांच करे और उसके बाद ही उत्तराखंड में किसी परीक्षा का आयोजन होना चाहिए। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार युवाओं के मुद्दों पर संवेदनशील नहीं है। बेरोजगार युवाओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये है कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा के लोगों को बचाने की कवायद चल रही है इसीलिये सरकार सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती। आज देहरादून स्थित गांधी पार्क के सामने सैकड़ों युवाओं ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार आगामी परीक्षाओं को रद्द नहीं करती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।