Friday, April 26, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल जगत

वर्ल्ड क्रिकेट में देहरादून की स्नेह राणा का दबदबा, आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में स्नेह राणा की बड़ी छलांग

भारत की स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी पायदान पर पहुंच गई हैं। जबकि दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर आ गई हैं। ऑफ स्पिनर राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। स्नेह राणा भारत की एक होनहार ऑल राउंडर हैं और वर्ल्ड कप के स्क्वार्ड में स्टैंड बाई पर हैं।
उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली इस बेटी का करियर और जिंदगी उतार-चढाव से भरी रही है। स्नेह ने साल 2014 में भारत की तरफ से वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वो चोटिल होकर टीम से बाहर हो गईं। उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में करीब 8 साल पहले खेलना शुरू किया था। लेकिन साल 2016 के बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम से बाहर होने से पहले राणा ने सिर्फ सात मैच खेले थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम इंडिया में मेहनत और प्रदर्शन के दम पर जोरदार वापसी की। राणा ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद टेस्ट डेब्यू में अपने ऑलराउंड खेल से सभी को चौंकाया था और हारे हुए मैच में टीम की वापसी कराते हुए उसे ड्रॉ कराया था। उन्होंने तब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की नाबाद पारी खेली थी और नौवें विकेट के लिए तानिया भाटिया के साथ मिलकर 144 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने मैच की पहली पारी में चार विकेट भी झटके थे।
आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में शानदार स्थान प्राप्त करने पर स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह ने खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा है स्नेह एक दिन नंबर वन की रैकिंग भी हासिल करेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *