Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड, हाकम सिंह के फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा लीक मामले का आरोपी हाकम सिंह की कई नेता-अफसरों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी माना जा रहा हाकम सिंह का रसूख पता चलता है। कई पूर्व मुख्यमंत्री, कई मौजूदा और पूर्व मंत्री, अफसर ऐसे तमाम हैवी वेट लोग हैं जिनके साथ हाकम सिंह बगलवीर बनकर खड़ा है।

यहां तक की उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार के साथ भी हाकम सिंह की एक तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। डीजीप अशोक कुमार को वायरल फोटो पर सफाई देनी पड़ी है। डीजीपी ने कहा कहा है कि किसी नेता या अधिकारी के साथ फोटो लेने मात्र से कोई अपराधी बच नहीं सकता है। पुलिस की नजर में ऐसे अपराधियों की एक ही जगह सिर्फ जेल है। हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद भी लोग इन तस्वीरों के आधार पर जांच दल की तटस्थता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत नकल के खेल का पुराना खिलाड़ी बताया जा रहा है। एक दशक से भी कम समय में उसने अकूत संपत्ति हासिल कर ली है। ड्राइवर और कुक की नौकरी करने के बाद वह जिला पंचायत की राजनीति में सक्रिय हो गया। पिछले जिला पंचायत चुनाव में वह सदस्य भी बन गया। इस दरम्यान उसने रिजॉर्ट, सेब के बगीचे और न जाने कितनी बेशकीमती संपत्ति अर्जित कर ली। माना जा रहा है बहुत जल्द ईडी इस मामले में जांच शुरू करने जा रही है ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा चोट हाकम सिंह को ही पहुंचने वाली है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक 18 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी कई सफेदपोशों के गिरेबान तक भी कानून के हाथ पहुंच सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *