Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडपिथौरागढ़राष्ट्रीय

पहलगाम आईटीबीपी बस हादसा, पिथौरागढ़ के जवान दिनेश बोहरा हुय शहीद

जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से आईटीबीपी के जिन जवानों की शहादत हुई, उनमें एक पिथौरागढ़ के भुरमुणी गांव निवासी दिनेश सिंह बोहरा भी थे। मंगलवार की देर शाम परिवार को इसकी सूचना मिली। सूचना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और क्षेत्र में शोक की लहर है। कोई नहीं जानता था कि डेढ़ महीने पहले ही घर से गए दिनेश अब कभी नहीं लौटेंगे और उनकी शहादत की खबर ही आएगी।

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे जवानों को लेकर आ रही थी। मंगलवार देर शाम तक इस हादसे में 7 जवानों के शहीद होने और 32 अन्य के घायल होने की सूचना थी। बस हादसे की सूचना के काफी देर बाद मंगलवार देर शाम तक भी इसमें पिथौरागढ़ के ग्राम भुरमुणी निवासी दिनेश सिंह बोहरा के शहीद होने की पुष्टी आईटीबीपी ने नहीं की थी और न ही जवान के परिजनों को इसकी कोई जानकारी थी। जानकारी के अनुसार रात में आधिकारिक पुष्टी के बाद आईटीबीपी ने भुरमुणी में परिजनों को इसकी सूचना दी, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिला मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर स्थित भुरमुणी निवासी 32 वर्षीय दिनेश सिंह बोहरा आइटीबीपी की चौथी बटालियन में थे और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। वो डेढ़ माह पूर्व ही छुट्टी बिताकर घर से ड्यूटी पर गए थे। उनकी एक तीन वर्षीय बेटी है। इसके अलावा परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई हैं। एक साल पूर्व तक दिनेश आइटीबीपी लोहाघाट में तैनात थे। जहां से उनका तबादल अरुणाचल प्रदेश हो गया था। अब उनकी शहादत की खबर से परिवार के साथ ही गांव शोक में डूबा है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि शहीद दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचेगा।

सीजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *