Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी, मैदान से लेकर पहाड़ तक जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त

बीते 72 घंटे से हो रही बारिश के बाद उत्तराखंड में चारों ओर आफत खड़ी हो गई है। जहां एक ओर मैदान में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं वहीं पहाड़ों में हर घंटे कहीं न कहीं कोई बड़ा भूस्खलन हो रहा है और सड़कें बाधित हो रही हैं।
चलिये अब आपको बारिश के सितम की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त बारिश ने किस कदर लोगों की जान आफत में डाली है-
ये तस्वीर गंगोत्री हाईवे की है। जहां खीर गंगा अपने उफान पर है। झरने की तरह बहता पानी कभी अचानक अपने साथ भारी मलबा लेकर आता है तो कभी बाढ़, हालात ऐसे हैं कि यहां कब सड़क बाधित हो जाए किसी को कुछ पता नहीं। जानलेवा बन चुके इन रास्तों को लोग जान हथेली पर लेकर पार कर रहे हैं।
दूसरी तस्वीर कोटद्वार से है, जहां खोह नदी अपने उफान पर है। बारिश की इसी अफरा-तफरी में एक कार नदी में जा गिरी। और वाहन चालक कार में फंसा रह गया। लेकिन एसडीआरएफ ने के जवानों ने इस युवक को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया।
एक और भयावह तस्वीर है जो पौड़ी से आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क का 100 मीटर हिस्सा देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। ये भूस्खलन सतपुली रोड पर हुआ है, यहां 100 मीटर सड़क पूरी तरह वॉश आउट हो गई है।
अब जरा इस तस्वीर को गौर से देखिए, जिसे देखकर लगता है कि लोग किसी नदी के बीच फंस गये है। ये तस्वीर हरिद्वार के भगत सिंह चौराहे की है, वैसे तो पूरा हरिद्वार इस वक्त पानी पानी है लेकिन भगत सिंह चौराहा बीते दो दिनों से झील में तब्दील हो चुका है।
हालात ऐसे हैं कि उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक बीते 24 घंटे में 341 सड़कें बंद हो चुकी हैं। लेकिन आफत अभी खत्म नहीं हुई है अगले 12 घंटे उत्तराखंड के लिये बेहद खतरनाक हैं। मौसम विभाग ने आज भी दिनभर उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *