उत्तराखंड के हल्द्वानी बस अड्डे पर बस लगाने को लेकर दो चालकों के बीच कहा सुनी हो गयी थी। हरियाणा की बस चालक और हल्द्वानी के बस चालक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन हरियाणा के गुरुग्राम में उत्तराखंड की बसों की एंट्री ही रोक दी गई। दोनों चालकों के बीच बस लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि अगले दिन उत्तराखंड की बसें रात से गुरुग्राम में बस अड्डे पर खड़ी थीं, उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया, जबकि जो बसें बुधवार सुबह पहुंचीं, उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया। जिनमे से टनकपुर, लोहाघाट, हल्द्वानी, काठगोदाम और देहरादून डिपो समेत उत्तराखंड रोडवेज की करीब आठ-दस बसों थीं। इससे नुकसान केवल आनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों का हुआ। उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। इसके बाद उत्तराखंड के चालक-परिचालकों ने बस अड्डे के बाहर से यात्री बैठाए। हालांकि, देर शाम तक उत्तराखंड और हरियाणा के रोडवेज अधिकारियों में वार्ता होने के बाद विवाद को सुलझा लिया गया। इसके बाद रात की बसें गुरुग्राम बस अड्डे के अंदर से ही संचालित हुईं।