Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

धारचूला में फिर बढ़ा तनाव, नेपाल की ओर से फिर पथराव

सीमांत क्षेत्र धारचूला में नेपाल की हरकतों से एक बार भी तनाव बढ़ गया है। पिछले महीन तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से पथराव किया गया था अब एक बार फिर नेपाल की ओर से पथराव हुआ है। पथराव करने वाले नेपाल के विप्लव गुट की छात्र इकाई के युवा हैं। जो लंबे समय से भारत की तरफ पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अचानक हुये पथराव के चलते धारचूला में काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण में लगे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर नेपाल के ही सुरक्षा कर्मियों ने पथराव करने वालों को खदेड़ा।
बाद भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच दो दौर की वार्ता हो चुकी है। इसमें नेपाल की ओर से भविष्य में पथराव जैसी घटना नहीं होने देने का भरोसा दिया गया था। वार्ता के बाद भारत और नेपाल ने काली नदी में अपने-अपने क्षेत्र में जमा मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया था।
लेकिन विप्लव गुट की छात्र इकाई ने नेपाल के दार्चुला में भारत विरोधी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन आज इस मामले में नेपाली अधिकारियों से वार्ता करेगा। नेपाल की ओर से बार-बार हो रहे पथराव की घटना से धारचूला क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *