Thursday, April 25, 2024
अंतरराष्ट्रीय

फिर लौट रहा है कोरोना, भारत सरकार अलर्ट, चीन में हाहाकार

चीन के अलावा कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से हाहाकार मच गया है। कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा बुरी स्थिति चीन में है। चीन में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। रोजाना हो रही रिकॉर्ड मौतों से अंतिम संस्कार के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। चीन में कोरोना की हालत को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कोरोना महामारी की समीक्षा को लेकर बैठक की। बैठक में दुनियाभर में फैल रहे संक्रमण और उसके वैरिएंट को लेकर चर्चा की गई।
इससे पहले, राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग में जुटने का निर्देश दिया गया है। सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के वैरिएंट पर निगरानी रखने के लिए पाजिटिव सैंपल की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग पर पूरा ध्यान दिया जाए। टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड से मुकाबले के लिए उपयुक्त व्यवहार की पांच स्तरीय रणनीति से इस महामारी पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। इसका नतीजा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को साप्ताहिक आधार पर 12 हजार मामलों तक सीमित किया जा सका है, लेकिन दुनिया में इसका खतरा पूरी तरह टला नहीं है।
दुनियाभर में एक हफ्ते में कोरोना के 35 लाख नए मामले सामने आए हैं। और अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्र सरकार ने राज्यों को नए वैरिएंट की चुनौती को लेकर जल्द जांच, आइसोलेशन, टेस्टिंग और संदिग्ध और पाजिटिव मामलों का सही प्रबंधन करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *