Thursday, May 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

भयंकर भूकंप से हिला ताइवान, 25 साल बाद आया सबसे तगड़ा भूकंप

आज सुबह ताइवान में बड़ा भूकंप आया, जिसने हर ओर तबाही मचा दी। 7.4 की तीव्रता वाले इस भूकंप से पूरा देश हिल गया। भूकंप के चलते कई लोगों की जानें गईं हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुये हैं।
ताइवान में आये भूकंप के दौरान दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि भूकंप के वक्त वहां क्या हालात थे। कहीं पुल और सड़क पर लगे खंभे हिलते दिखाई दे रहे हैं। तो कहीं बिल्डिंगों से पानी झरने की तरह बहता दिख रहा है। कहीं चलते-चलते मेट्रो ट्रेन हिलने लगी तो कहीं भूकंप के चलते भयंकर भूस्खलन की तस्वीरें सामने आईं।
भूकंप के बाद ताइवान के पड़ोसी देशों ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की है। भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी दक्षिण में रहा। भूकंप के चलते ताइवान में आंशिक रूप से कई इमारतें ढह गई हैं या खतरनाक तरीके से झुकी हुई दिख रही हैं। ये ताइवान का 25 सालों में सबसे तगड़ा भूकंप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *