Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

50 रूपये किली पिरूल खरीदेगी धामी सरकार, मिशन मोड में चलेगा अभियान

उत्तराखंड के जंगलों में बड़े पैमाने पर लगी आग के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐक्टिव मोड में आ गई है। बीते 6 महीने में आगजनी की 900 से अधिक घटनाओं के बाद न्याय की सर्वोच्च चौखट से आदेश के बाद राज्य सरकार ने जमीन पर उतरकर काम शुरू कर दिया है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया, ’आज रुद्रप्रयाग पहुंचकर जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियों को एकत्र करते हुए जन-जन को इसके साथ जुड़ने का संदेश दिया। पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण होती हैं। मेरा प्रदेश की समस्त जनता से अनुरोध है कि आप भी अपने आस-पास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर इसे अभियान के रुप में संचालित करने का प्रयास करें।’

उन्होंने कहा, ’वनाग्नि को रोकने के लिए सरकार ’पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर भी कार्य कर रही है। इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर ₹50/किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे। इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा इसके लिए 50 करोड़ का कार्पस फंड पृथक रूप से रखा जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *