दिल्ली के सीमापुरी में संदिग्ध बैग मिला, मौके पर पहुंची एनएसजी, आईईडी बम होने की आशंका
दिल्ली- सीमापुरी इलाके में एक घर की तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। जिसमें आईईडी बम होने की आशंका है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एनएसजी को भी मौके पर बुला लिया। बताया जा रहा है कि जिस घर से पुलिस को संदिग्ध बैग मिला है उसमें 4 लोग किराये पर रहे थे। जो फिलहाल फरार चल रहे हैं।
पुलिस सभी संदिग्धों की तलाश में जुटी है। आपको बता दें कि बीते दिनों गाजीपुर में मिले आरडीएक्स बम मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीमापुरी के इस घर की जानकारी मिली थी। पिछले मामले के तार यहां से जुड़े मिल रहे थे। जिसके बाद आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यहां तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बैग मिला, जिसमें आईईडी बम होने का शक जताया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि आंतकियों द्वारा दिल्ली में बम ब्लास्ट की साजिश रची जा रही है। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस इन दिनों व्याप्क स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है।