2 साल से लापता थी बच्ची, अपने ही घर के तहखाने से मिली, हर कोई है हैरान
अमेरिका से आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है। जहां एक 4 साल की बच्ची दो साल बाद अपने ही घर के तहखाने से बरामद हुई है। बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी थी। जब बच्ची गायब हुई थी तो उसकी उम्र 4 साल थी। अब बच्ची 6 साल की हो चुकी है। बच्ची 2019 से लापता चल रही थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नन्हीं बच्ची का अपहरण उसी के माता-पिता और दादा ने किया था। तीनों ने मिलकर बच्ची को सीढ़ियों के नीचे बने तहखाने में छुपाया था। पुलिस को शुरूआत से उसके मां-बाप पर शक था। उनके घर की भी कई बार तलाशी ली गई थी। मगर बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया। अब 2 साल बाद बच्ची अपने ही घर के तहखाने से बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक इस बच्ची का उसी के माता-पिता ने अपहरण किया था और बच्ची को घर में छुपा रखा था। माता-पिता दिखाये के लिये बच्ची के लापता होने की बात कर रहे थे। इस बार पुलिस ने घर का सर्च वारेंट लेकर पूरे घर की तलाशी तो सीढ़ी के नीचे एक बक्सेनुमा छोटे से तहखाने में बच्ची मिल गई। बच्ची का नाम पैसली शुल्ट्स है, अब वो 6 वर्ष की हो चुकी है। पुलिस ने माता-पिता और दादा पर अपहरण का मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। साथ ही बच्ची को उसकी बड़ी बहन के पास छोड़ दिया गया है। मां-बाप ने खुद अपनी बच्ची का अपहरण कर उसे घर में कैद क्यों किया था इसका जवाब अभी मिलना बाकी है।