कपिल शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खबर, एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आयेगें कपिल शर्मा
दो बार बड़े परदे पर काम करने के बाद एक बार फिर कपिल शर्मा फिल्म में नजर आएंगे। दरअसल कपिल शर्मा ने इस बात की जानकारी अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट के जरिये दी है। कॉमेडी के किंग को उनकी उपकमिंग फिल्म में डिलीवरी बॉय के रूप में देखा जायेगा। जिन्हें अब नंदिता दास निर्देशित करेंगी जो कि इस फिल्म की लेखक-निर्देशक-निर्माता है। कपिल शर्मा अपनी इस उपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने एक पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर की है जिसमें लिखा है की मैं इसलिए खुश नहीं हूं कि मैं एक फिल्म करने जा रहा हूं बल्कि इसलिए खुश हूं कि मैं नंदिता दास की फिल्म का हीरो हूं। आपको बता दें कि नंदिता दास इस फिल्म के जरिये रोमांचक प्रोजेक्ट पेश करने जा रही हैं निर्माता नंदिता दास ने कपिल शर्मा के साथ एक नए अंदाज में टीम बनाई है। फिल्म में कपिल शर्मा के अपोजिट शहाना गोस्वामी उनकी पत्नी के रूप में नजर आयेंगी। जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में उड़िसा के भुवनेश्वर में शुरू की जा सकती है। कपिल शर्मा की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी अब देखना यह होगा कि कपिल अपने आने वाली फिल्म में क्या कमाल करते हैं।