Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

तो इस वजह से दोबारा आईएएस बने हैं शाह फैसल, 2019 में दिया था इस्तीफा

2010 में सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाले चर्चित आईएएस शाह फैसल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस की नौकरी वापस ज्वाइन कर ली है। जनवरी 2019 में रानजीतिक चाह के चलते शाह फैसल ने आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था। शाह फैसल पहले ऐसे कश्मीर हैं जिन्होंने 2010 में सिविल सेवा परीक्षा टॉप की थी। कश्मीर में लोगों की हत्याओं के मुद्दे पर उन्होंने 2019 में आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया और वह सक्रिय राजनीति में उतर आये। शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट नाम से पार्टी भी बनाई। लेकिन राजनीति में उनकी बात नहीं बन पाई। अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के साथ-साथ अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया। उस दौरान कई नेता हिरासत में लिए गए। इसी दौरान शाह फैसल इस्तांबुल जाने की कोशिश में थे, लेकिन उन्हें सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में ले लिया और वह जून 2020 तक हिरासत में रहे।
अब सवाल उठ रहे हैं कि इस्तीफा देने के बाद आखिर शाह फैसल कैसे वापस आईएएस का ओहदा संभाल सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर शाह फैसल कैसे अपनी नौकरी वापस पाने में कामयाब हुये-
दरअसल शाह फैसल ने 9 जनवरी 2019 को इस्तीफा दिया था, लेकिन उनके इस्तीफे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीओपीटी की वेबसाइट पर मौजूद शाह फैसल की एग्जीक्यूटिर रेकॉर्ड शीट पर उनकी पोस्टिंग की कोई जानकारी मौजूद नहीं है। वेबसाइट पर आईएएस अधिकारियों की आखिरी लिस्ट 2021 में डाली गई थी। इस लिस्ट में शाह फैसल का नाम कार्यरत अधिकारी के रूप में मौजूद है, लेकिन उनकी पोस्टिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई है। यानी उनके इस्तीफे पर कोई कार्यवाई नहीं हुई, इसी बात का फायदा उठाते हुये शाह ने बीते दिनों अपना इस्तीफा वापस लेने की अर्जी डाल दी। इस्तीफा कभी मंजूर ही नहीं हुआ तो उनकी पुनः बहाली की अर्जी को ठुकराया नहीं जा सकता था। यही कारण है कि सरकार ने शाह फैसल को वापस आईएएस पद पर नियुक्ति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *