Monday, May 6, 2024
राष्ट्रीय

अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आज सुनाई जाएगी सजा, आतंकवादी गतिविधियों के लिये ठहराया गया है दोषी

आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने के लिये दोषी करार दिये गये जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आज सजा सुनाई जाएगी। यासीन मलिक को दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने आतंकवाद और 2017 में कश्मीर घाटी में अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में दोषी करार दिया है। यासीन मलिक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम का भी दोषी पाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि मलिक ने स्वतंत्रता संग्राम के नाम पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दुनिया भर से धन जुटाने के लिए तंत्र बनाया था। इधर कश्मीरी आतंकी यासिन मलिक को आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए की अदालत में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार तिलमिलाई हुई है। एनआईए कोर्ट ने यासिन मलिक के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि कानून के तहत आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। इस पूरे घटनाक्रम से पाकिस्तान को तीखी मिर्ची लगी है और उसने भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब करके कूटनीतिक आपत्ति जताई है। पाकिस्तान ने यासिन मलिक को लेकर भारत के खिलाफ कई जहरीले बयान दिए। पाकिस्तान ने दावा किया कि यासिन मलिक के खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढंत हैं। यासिन मलिक इस समय तिहाड़ जेल में बंद है और इससे भी पाकिस्तान सरकार काफी भड़की हुई है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीरी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया कि यासिन मलिक का जेल में स्वास्थ्य खराब है और उसे इलाज नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *