Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

वन दरोगा भर्ती में फिर फंसा पेंच, आयोग ने अचानक फिजिकल इग्जाम को किया स्थगित

वन दरोगा भर्ती से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को फटकार लगाई है। बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति आर.मैठाणी की एकलपीठ ने वन दऱोगा भर्ती संबंधित एक मामले क़ो सुना। पिछले आदेशों की अवहेलना करने व संबंधित कार्यवाहियों से असंतुष्ट न्यायपालिका द्वारा वन दरोगा भर्ती पुनर्परीक्षण के अगले कार्यक्रमों पर अंतिम आदेशों तक रोक लगाने का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि आयोग द्वारा वन दरोगा भर्ती पुनर्परीक्षा 11 जून को प्रदेशभर में आयोजित की गई।इस परीक्षा रिजल्ट 16 जून को घोषित किया गया जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि 27 जून को निर्धारित की गई थी। पिछली सुनवाई में एकलपीठ द्वारा आयोग को 2021 में आयोजित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के परीक्षण संबंधित रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष दो सप्ताह में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये थे किंतु दो सप्ताह की अवधि बीत जाने पर भी आयोग द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। इस बीच परीक्षा एजेंसी एनएसईआईटी से जुडे अधिकारियों ने जांच प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग की बात कोर्ट के सामने दोहराई। इस प्रकार आयोग की जवाबी कार्यवाहियों से असंतुष्ट अदालत ने अग्रिम आदेशों तक पुनर्परीक्षा की प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *