विवादित जमीन के मामले में फंसी भाजपा, कोर्ट पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल
देहरादून के रायपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय की जमीन का विवाद बढ़ता जा रहा है। जमीन को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किये हैं और कहा गया है कि ये जमीन टी स्टेट की है और इसका क्रय या विक्रय नहीं हो सकता है। कथित अवैध जमीन पर भाजपा का प्रदेश कार्यालय बनने का मामला था लिहाजा देखते ही देखते ये मामला सुर्खियों में आ गया। इधर प्रशासन ने जो नोटिस जारी किया वो बीजेपी पार्टी के बजाय भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल को जारी कर दिया। इस मामले में आज बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल की एडीएम कोर्ट में पेश हुई। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस मामले में नोटिस देना सही नहीं है वो उस वक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे मगर जमीन तो पार्टी ने खरीदी है।