उत्तराखण्ड में आज से खुले स्कूल, कक्षा 1 से 12वीं तक कक्षाओं का भौतिक संचालन शुरू
देहरादून- उत्तराखण्ड में आज से नए सत्र की शुरूआत हो गई है। आज से कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शिक्षा महानिदेशक को आदेश दिए गए थे। शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस सत्र अप्रैल 2022 से स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा, नियम के अनुसार अन्य फीस भी ले सकती हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कमी को देखते हुए शिक्षण संस्थानों पर लगाई गई पाबंदी हटाई जा रही हैं। इसके साथ ही स्कूल में कुछ समय पहले से चल रही हाईब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) तरीके को समाप्त कर दिया गया है। शासन के इस आदेश के बाद अप्रैल माह से अभिभावकों को छात्र-छात्राओं की पूरी फीस देनी होगी। वहीं स्कूलों को भौतिक रूप से संचालित करने के साथ साथ कोरोना के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा।