राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड दौरे के लिए हुए रवाना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड के राजकीय दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। यह भारत के राष्ट्रपति की पहली तुर्कमेनिस्तान यात्रा होगी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द तुर्कमेनिस्तान के चार दिवसीय दौरे पर होंगे, वे एक से चार अप्रैल तक पूर्व रूसी गणराज्य के इस देश की यात्रा पर रहेंगे। उसके बाद वे नीदरलैंड की यात्रा पर रहेंगे। नीदरलैंड में राष्ट्रपति यात्रा 1988 में राष्ट्रपति वेंकटरमन की यात्रा के 34 साल बाद हो रही है। आपको बता दें कि यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा पहली दफा होगा कि कोई भारतीय राष्ट्रपति तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति इस दौरान दोनों देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा करेंगे। वहीं कुछ समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी होने की संभावना है।