Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

गहरी खाई और हवा में लटकी बस, सवारियों में मच गई चीख-पुकार

देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई उत्तराखंड रोडवेज की बस टिहरी जिले के मोरियाना टॉप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस चीड़ के पेड़ के सहारे गहरी खाई में गिरने से रुक गई। जिससे बस में सवार 21 यात्रियों की जान बाल-बाल बची।

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून मसूरी बस अड्डे से उत्तरकाशी के लिए चली थी। देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर रोडवेज मोरियाना टॉप के पास सड़क से नीचे उतरकर चीड़ के पेड़ के सहारे अटक गई। बस में 21 यात्री सवार थे। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *