Saturday, May 18, 2024
राष्ट्रीय

उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक बारिश की तबाही जारी, जगह-जगह से आने लगी खौफनाक तस्वीरें

लगातार हो रही बारिश से हिमाचल से लेकर उत्तराखंड में तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही। जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं और घर, सड़कें, पुल सब कुछ ताबह होता जा रहा है।
पहले ही बारिश ने हिमाचल में इस बार तबाही मचाई है और इसी बीच शिमला के कृष्णानगर विष्णु मंदिर क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ है। यहां देखते ही देखते करीब छह भवन जमींदोज हो गये। जबकि आसपास के तीन और मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इस भूस्खलन में नगर निगम का इकलौता स्लॉटर हाउस भी जमींदोज हो गया है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। इस बीच मदमहेश्वर घाटी में भारी बारिश के चलते गौंडार में पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल नदी के बहाव में ध्वस्त हो गया। जिससे इलाके के सैंकड़ों लोग फंस गये। जिसके बाद प्रशासन ने यहां युद्ध स्तर पर रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लोगों को तार के सहारे नदी पार कराई जा रही है और उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों तक लाया जा रहा है।
इधर जोशीमठ के पास हेलंग में भी बारिश कहर बनकर टूटी है। भारी बारिश के चलते यहां एक इमारत ढह गई। और इसके मलबे में 7 मजदूर दब गये। एसडीआरएफ ने रात को ही रैस्कूय ऑपेशन शुरू किया, सुबह तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया मगर अभी भी चार लोग मलबे में दबे हैं। जिन्हें निकालने के लिये रैस्क्यू जारी है।
भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे भी बंद हो चुका है। पीपलकोटी के पास भारी भूस्खलन हुआ है और इससे नेशनल हाईवे का 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह से वॉश आउट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *