Saturday, April 27, 2024
उत्तर प्रदेशभाजपाराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

यूपी में धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर पर पाबंदी, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से दिखी अच्छी पहल

लाउडस्पीकर पर उठे विवाद के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कुछ अहम गाइडलाइन जारी की है।  मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी लोग अपने धर्म और आस्था से जुड़े हक और अपने धार्मिक विचारधारा के अनुसार उन्हें अपने विधि को मानने की स्वतंत्रता है। माइक और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि आवाज अपने धर्म के समुदाय या परिसद से बहार न निकले। आगामी कुछ दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व हैं। ईद और अक्षय तृतीया एक ही दिन होनी संभव है। इस कड़ी में त्योहार और सतर्कता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां चार मई तक के लिए रद्द कर दी हैं।

वहीं मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अच्छी पहल की शुरुआत हुई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर भी बजने वाले भजनों की आवाज धीमी की गई है ताकि मंदिर के परिषर से आवाज बाहर न जाए। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर संस्थान के पदाधिकारियों ने बुधवार को मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर नहीं बजाया। इससे पूर्व मंदिर में मंगल आरती के वक्त लाउडस्पीकर बजाया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *