Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडराजनीतिराज्यराष्ट्रीयहरिद्वार

डाडा जलालपुर बवाल के बाद आज खुल रहें स्कूल, अभिभावक को सता रही चिन्ता

18 अप्रैल को हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा पर पथराव किया गया था जिसके बाद क्षेत्र की स्थिति पर बेहद गंभीर हो गयी थी। पुलिस ने बताया की इस दंगे के मामले में सोमवार को दो आरोपी गिरफ्तार किये गए थे। बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की रात हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल है। सड़कों पर पुलिस का पहरा था लेकिन घरों से बाहर निकलने में लोग कतरा रहे थे कि कहीं फिर से किसी तरह का बवाल न हो जाए। इसे ध्यान रखते हुए शिक्षा विभाग ने दो गांवों के पांच स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। वहीं आज स्कूलों में लटके ताले खुल रहें हैं। लेकिन अभिभावक आज भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहें हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि डाडा जलालपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डाडा पट्टी गांव के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय और फरकपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जो मंगलवार तक बंद थे आज बुधवार को खुल रहे हैं। शिक्षकों को सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *