बॉलीवुड के पॉपुलर कपल आलिया भट्ट और रणवीर कपूर फिलहाल अपने आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी बीच दोनों कपल डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बिना दर्शन ही मंदिर से वापस लौटना पड़ा। सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला। दरअसल कुछ कथिक हिन्दू महासंघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के मुख्या द्वार पर आलिया और रणवीर को काले झंडे दिखाकर खूब विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद केवल मंदिर के अंदर डायरेक्टर अयान मुखर्जी दर्शन के लिए जा पाय। आपको बता दें कि ये विरोध का कारण रणवीर कपूर का 10 साल पुराना वीडियो है। जो आजकल खूब वायरल हुआ था। जिसमे रणवीर ने खुद क़बूल किया था कि वह बीफ खातें हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीफ खाने वालों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है प्रसाशन को जवाब देना होगा। इसी बीच पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकर्ताओं के बीच खूब बहस हुई। वहीं रणवीर और आलिया बिना दर्शन के ही वापस चले गए।