प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नेपाल के लुंबिनी पहुंच गए हैं। नेपाल दौरे के तहत पीएम नरेंद्र मोदी आज नेपाल के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगें। लुंबिनी पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भगवान बुद्ध के दर्शन किये। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगें, अपने नेपाल दौरे के बाद प्रधानमंत्री यूपी के कुशीनगर लौटेंगें। जिसके बाद कुशीनगर से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगें। जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक नेपाल में रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री का लुंबिनी पहुंचते ही भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, गृहमंत्री बालकृष्ण के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ठ सहयोगी रविवार शाम को ही लुंबिनी पहुंच गए थे। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के लुंबिनी पहुंचने पर हेलीपैड से लेकर माया देवी मंदिर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पुष्प वर्षा की गई। इसके लिए फूल बनारस से मंगाए गए थे। बनारसी कलाकारों ने ही माया देवी मंदिर को सजाया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते भारत-नेपाल सीमा पर ज्यादा सख्ती रही, हालांकि सीमा सील नहीं की गई थी।