Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पथराव करने वालों के फोटो जारी, पुलिस ने लोगों से मांगी जानकारी

बेरोजगार आंदोलन के दौरान देहरादून में हुये पथराव पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान पथराव करने वालों के कुछ फोटो और वीडियो जारी किये हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि फोटो और वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की पहचान से जुड़ी कोई भी जानकारी होने पर पुलिस से संपर्क करें। इसके लिये बकायदा एक मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है। 9997233033 पर व्हाट्सअप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। पुलिस ने कहा है कि फोटो में दिख रहे लोगों के संबंध में जानकारी देने वालों की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी। पुलिस अब पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है।
आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के सामने 9 फरवारी को बेरोजगार युवकों के धरना-प्रदर्शन चर रहा था। छात्र गुजरी रात पुलिस द्वारा युवाओं के साथ की गई मारपीट से उग्र थे और उन्होंने सड़क जाम कर दी। इस दौरान एक ऑटो भीड़ में घुस आया, जिसे लेकर युवाओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें दर्जनों युवा घायल हो गये। इससे गुस्साये कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। अब पुलिस पथराव करने वालों की खोजबीन कर रही है। सवाल ये भी है कि जो युवा पुलिस की कार्यवाई में घायल हुये उनका क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *