बीते दिन संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा से जुड़ी भ्रामक सूचना प्रसारित करने के आरोप में उत्तरकाशी में एक मामला दर्ज किया गया है। ये पहली एफआईआर है उत्तराखंड नकल विरोधी कानून के तहत की गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी पालीटैक्निक कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप चमोली ने बीते दिन पुलिस की एक तहरीर दी और कहा कि अरूण कुमार नाम का शख्स पोर्टल संचालित करता है और उस पोर्टल में परीक्षा से जुड़ी भ्रामक और झूठी सूचनाएं प्रसारित की गई हैं। झूठी सूचनाओं के सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद भ्रांति की स्थिति पैदा हुई है लिहाजा पुलिस इस प्रकरण में उचित कार्यवाई करे। जिसके बाद पुलिस ने अरूण कुमार एंव अन्य के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि नकल विरोधी कानून राज्य में नकल रोकने के लिये लागू किया गया है, सरकार ने इस कानून में सजा के बेहद कड़े प्रावधान किये हैं ताकि नकल पर पूरी तरह से रोक लग सके।