Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड एसटीएफ का ऑपरेशन हेल्थ जारी, नकली दवाओं के कारोबारियों पर कसा शिकंजा

देहरादून- उत्तराखण्ड एसटीएफ ने मिशन हेल्थ के तहत चलाये जा रहे अभियान में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है जबकि 4 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में एसटीएफ की टीम लगी हुई है। ऑपरेशन हेल्थ के तहत एसटीएफ ने पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही बड़े पैमाने पर नकली दवा और उपकरणों की बरामदगी भी की है। जिसके तहत 26 हजार नकली पैक्ड कैप्सूल, 15 लाख खुले कैप्सूल, 4 पैकेजिंग मशीनें, 3 एयर कंप्रेशर, 70 प्लेन फॉयल के बंडल, 50 प्रिंटेड फॉयल के बंडल, 55 कट्टे दवा का कच्चा पाउडर और 25 छोटी बड़ी दवा बनाने की मशीनें बरामद की गईं हैं। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में फैले नकली दवा के कारोबार के विरूद्ध एसटीएफ का वृहद स्तर पर अभियान चल रहा है। जिसके तहत एसटीएफ ने बीते दिन इस गोरखधंधे में लगे 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग लम्बे समय से नकली दवाओं का आरोबार चला रहे हैं। उत्तराखण्ड में नकली दवाओं के जानलेवा कारोबार का खुलासा होने पर हर कोई भौचक्का रह गया। एसटीएफ की कार्यवाई अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *