Tuesday, April 16, 2024
उत्तराखंड

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थ यात्री

तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ पहुंचा हेलिकॉप्टर क्रैश लैंडिंग से बाल-बाल बचा है। खराब मौसम की वजह से निजी हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ मंदिर के हेलीपैड पर अनियंत्रित होकर हार्ड लैंडिंग की। मामला 31 मई का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि केदारनाथ पहुंचा निजी हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड के पास पहुंचा तो वहां मौसम बेहद खबरा था। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी। जिससे हेलीकॉप्टर को लैंडिंग में दिक्कत आ गई। इस दौरान कुछ देर तक हेलीकॉप्टर हवा में डगमगता रहा है। हेलीपैड के आस-पास बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री मौजूद थे। लोगों ने जैसी हेलीकॉप्टर को डगमगाते देखा वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद पायलट ने जैसे-तैसे हेलीकॉप्टर को लैंड कराया तो सभी की जान में जान आई।
इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चार धाम मार्ग पर चलने वाले सभी हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों से सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है। डीजीसीए द्वारा मामले की जांच की जा रही है अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो ऑपरेटर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *