Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

अब डोईवाला चीनी मिल को बंद करने की तैयारी! किसानों को जोरदार प्रदर्शन

डोईवाला चीनी मिल को बंद किये जाने के विरोध में आज स्थानीय किसानों ने डोईवाला में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। किसानों को आरोप है कि सरकार डोईवाला चीनी मिल को बंद करना चाहती है।
आपको बता दें कि शासन स्तर से एक आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि डोईवाला शुगर मिल लगातार घाटे में चल रही है और डोईवाला क्षेत्र में शहरीकरण के कारण गन्ने का क्षेत्रफल घट गया है जिसके चलते डोईवाला शुगर मिल पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के गन्ने पर निर्भर है। साथ ही कहा गया है कि शुगर मिल की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है और इन सभी कारणों के चलते डोईवाला चीनी मिल को बंद कर चीनी मिल की जमीन को बेचने पर विचार किया जाए।
इस पत्र के वायरल होने के बाद स्थानीय किसानों में भारी गुस्सा है। आज चीनी मिल गेट पर किसानों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
किसानों ने साफ कर दिया है कि न तो एरोसिटी के लिये जमीन दी जाएगी और ना ही चीनी मिल की जमीन को बिकने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *