Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पर आईं बड़ी दरारें, हाईवे पर 100 मीटर हिस्से में धंसाव

बदरीनाथ हाईवे मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच लगातार धंस रहा है। करीब 100 मीटर के इस हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं। बावजूद इसके यहां यातायात सुचारु है जिससे यहां कभी भी बड़े हादसे का खतरा बना है।
हाईवे के इस हिस्से में धंसाव बीते गुरूवार से शुरू हुआ था और दो दिन के भीतर इस जगह पर दरारें बढ़ गई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हाईवे कितना जान लेवा बन चुका है। यहां से गुजरने वाले वाहन सड़क छोड़कर एक किनारे से गुजर रहे हैं मगर रात के वक्त खतरा ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि पुलिस ने ऐहतियातन यहां दरारों के आस पास रिफ्लेक्टर टेप लगाया है ताकि रात्रि में वाहन चालकों को दरारों का पता चल जाए।
आपको बता दें कि इस बार भारी बारिश के चलते ऑल वेदर रोड जगह-जगह पर बाधित हुई है, कहीं भारी भूस्खलन हुआ है तो कहीं सड़क धंस रही है। ऐसे में स्थानीय लोग और जानकारी ऑल वेदर रोड की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *