नेशनल वैक्सीनेशन डे 2022ः प्रधानमंत्री ने नागरिकों से किया टीकाकरण करवाने का आग्रह, जानिए इस वर्ष क्या है थीम
हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे यानी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। देश में सबसे पहले टीकाकरण की शुरुआत 1995 में हुई थी। इसी के तहत आज भारत में 12 से 14 वर्षों के बच्चों को कोरोना टीकाकरण लगना शुरू हो रहा है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है।
लिखा है कि अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है। अब, 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं।
आज भी टीकाकरण के महत्व और सार्वजनिक स्वास्थ्य में टीकाकरण की भूमिका को चिह्नित करने के लिए दिवस मनाया जाता है। बता दें, पोलियो टीकाकरण योजना के अंतर्गत 5 साल से कम आयु के बच्चों के पोलियो की खुराक देनी शुरूआत की गयी थी। जिसके बाद टीकाकरण को एक सकारात्मकता के साथ इस्तेमाल किया गया और यह फायदेमंद भी रहा। भारत में कोरोनावायरस की घातक महामारी का सामना करने के बाद, आज दुनिया को पहले से कहीं अधिक टीकाकरण और इसके लाभों के बारे में जागरूकता की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि हर साल नेशनल वैक्सीनेशन डे के लिए एक विषय निर्धरित किया जाता है इसी को लेकर इस वर्ष 2022 का थीम है वैक्सीन वर्क फॉर ऑल है यानी कि टीके सभी के लिए काम करते हैं। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की इतिहास की बात करें तो आज के दिन ही सं 1995 ओरल पोलियो की पहली खुराक लगी थी। जिसके बाद सभी जागरूकता के साथ इसे इस्तेमाल करने लगे। यह वो समय था, जब भारत में पोलियो के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। पोलियो का आखिरी मामला 2011 में बंगाल से सामने आया था और बाद में टेटनस, कण्ठमाला और टीबी जैसी बीमारियों के खिलाफ विभिन्न टीकाकरण अभियान शुरू किए गए थे।